Uncategorized
*पिता की स्मृति मे माता के दरवार मे भंडारे का आयोजन पुत्र हरीश द्वारा*
कटनी। विजयराघवगढ़ धार्मिक नगरी मे नौ दुर्गा पर भक्तो द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। स्वर्गवास हुए पिता की याद मे पुत्रों द्वारा एक श्रद्धांजलि के रुप मे वर्ष की दोनो पक्षों की नव रात्री मे बंजारी माई के दरवार मे भंडारे का आयोजन किया जाता है। यह प्रथा लगभग 20_25 वर्षों से निभाई जा रही है ।विजयराघवगढ़ शिक्षा जगत के नायाब सितारे कहे जाने वाले सभी के दिलो मे अपनी अनोखी छाप छोड कर स्वर्गवासी हो चुके श्री आईडी दुवे जी की याद को ताजा रखते हुए पुत्र राकेश दुवे लौकेश दुवे विवेक दुवे हरिश दुवे आज शिक्षा जगत को नयी ऊर्जा के साथ पिता के संस्कारों को रोशन कर रहे हैं। इसी तारतम्य मे बंजारी माई के दरवार मे चना हल्वा पूडी का भोग लगा कर सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।