पड़वार मे बड़े धूम धाम से विजय दशमी का पर्व मनाया गया
उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़वार मे बड़े धूम धाम से विजय दशमी का पर्व मनाया गया दुर्गा प्रतिमाओ के साथ साथ बोये गये जवारे कलश हनुमान मंदिर प्रांगण मे एकत्रित हो कर खेर माता मंदिर प्रांगण मे इकट्ठा हो कर भगवान राम एवं महाराज रावण का संवाद एक अलग ही प्रतिभा निखार रहा था हजारों की संख्या में ग्रामवासी संवाद का आनंद लेते हुए घंटो तक बैठे रहे तत्पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम राम के हाथों महाराज रावण का वध किया गया एवं बरम बाबा तालाब मे दुर्गा प्रतिमा एवं जवारे को विसर्जित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रूपा रामायण तिवारी, डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, बद्री प्रशाद सोनी, रामेश्वर प्रशाद नापित, दशरथ प्रसाद साहू, मानिक लाल जायसवाल, गोपाल कोल, विनय मिश्रा, मोहन बर्मन, हेतराम चौधरी ,बालकरण जायसवाल ,भगवत प्रसाद सेन ,राम लखन बुनकर ,शोभा काछी , राकेश बर्मन, राजा राम गुप्ता एवं समस्त ग्राम वासियो का अच्छा सहयोग रहा।।।