नगर परिषद के तत्वाधान मे विभिन्न गतिविधियों से स्वक्ष्य भारत अभियान में योगदान
*"स्वक्षता ही सेवा है"कैलेंडर विंदुआनुसार गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सफाई मित्रों का हुआ सम्मान*
विजयराघवगढ़।न्यूज नगर परिषद सभा कक्ष में प्रधान मंत्री वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात सभी सफाई मित्रों एवं स्व:सहायता समूह का सम्मान समारोह संपन्न हुआ
शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 20 24 से विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत 2 अक्टूबर 20 24 को कार्यालय नगर परिषद विगढ के सभा कक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात सभी सफाई मित्रों एवं स्वच्छता समूह का सम्मान समारोह आयोजन किया गया
इस अवसर में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती वसुधा मनीष मिश्रा,उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन,एवं पार्षदगण सीता ताम्रकार द्वारा सम्मान स्वक्षता ही सेवा में बढ़चढ़ कर सफाई मित्रों ने भागीदारी निभाई एवं नगर को साफ रखने कोई कसर नहीं छोड़ी लगातार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान को *स्वक्षता ही सेवा* का रूप देकर सफाई मित्रों ने सहयोग प्रदान किया उनके हौसला को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के मध्यम से बधाई दी इस कार्यक्रम में रामखेलावन योगेंद्र महत्मान,विकास बाल्मिक,बसंत हाथगेम, चरणजीत बाल्मिक,अनीता,सोमवती, पिंकी ,अजीत,अविनाश आदि सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी सुरेंद्र शर्मा,आरती शर्मा,अमरदीप यादव,शेख राजू,धर्मेंद्र त्रिपाठी,ब्रजेश सोनी,देवदास नादेव,नवीन मलिक,राजा केवट उपस्थित रहे।।।