Uncategorized
*महिला एवं बाल विकास विभाग विकासखण्ड लहार में परियोजना अधिकारी का शासकीय पद का दुरुपयोग*
लहार: महिला एवं बाल विकास विभाग, विकासखण्ड लहार में परियोजना अधिकारी अजय देव जाटव द्वारा निजी वाहन पर शासकीय पद की पहचान (PID) लगाकर सरकारी पद का प्रदर्शन किया जा रहा है। विभागीय नियमों के अनुसार परियोजना कार्यालय में किसी भी तरह का अनुबंधित वाहन नहीं है, जबकि इस प्रकार के वाहनों की आवश्यकतानुसार व्यवस्था होनी चाहिए थी।
जानकारी के अनुसार, लहार महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में कुप्रबंधन और अनियमितता का माहौल है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कार्यालय में “नगर चौपट, राजा टके सेर भाजी, टके सेर खाजा” जैसी स्थिति है। ऐसी स्थिति में न केवल विभागीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है बल्कि विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है।।।।।