Uncategorized

माण्डा पुलिस ने एक वारन्टी व शांतिभंग से जुड़े चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रयागराज।माण्डा पुलिस ने अपराधियो की धर पकड़ अभियान के तहत थाना क्षेत्र से एक वारन्टी व शांतिभंग के आरोप से जुड़े नामित कुल चार लोगों को हिरासत में लेकर संबंधित न्यायालय में पेश किया।उक्त अभियान कार्यवाही पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देश पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में माण्डा प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं उनकीं पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसीक्रम में उप निरीक्षक प्रशि0अमित नागर माननीय ग्राम न्यायालय मेजा द्वारा निर्गत एनबीडब्लू अपराध संख्या 1240/07 धारा 323/504भादवी सरकार बनाम श्याम आदि से जुड़े वारन्टी संतोष पुत्र ननकू निवासी माण्डाखास माण्डा प्रयागराज को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।इसीक्रम में आज ही उप निरीक्षक अमित नागर हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह पुलिस हरेराम राय की मदत से ग्राम भरथीपुर में जमीन को लेकर गाली गलौज व मारपीट विवाद करने की सूचना पर राजकुमार पुत्र लालचन्द्र व मदन पुत्र कतलू ग्राम भरथीपुर माण्डा को गिरफ्तार किया।इसी क्रम में आज ही माण्डा खास में भी जमीन को विवाद कर रहे रविंद्र कुमार पुत्र मूलचन्द्र व रामसजीवन पुत्र मलई राम निवासीगण माण्डा खास थाना माण्डा प्रयागराज को हिरासत में लिया और थाने ले आये उसके बाद सभी को अंतर्गत धारा170/135/126 बीएनएसएस में आगे की विधीक कार्यवाही की।।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!