Uncategorized
लहार की बेटी ने किया नाम रोशन अंजलि ने कहा में आज जो कुछ हुँ अपने माता पिता के करण हुँ।*
आज अभिभाषक संघ लहार एवं जिला जज महोदय सहित वरिष्ठ अभिभाषकों का अशीष राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा में चयनित लहार की गौरव कु.अंजलि उपाध्याय को प्राप्त हुआ अंजलि ने बताया की उनकी सफलता के पीछे उनके पिता श्री चंद्रशेखर उपाध्याय जी और माता का योगदान है इसके साथ ही उन्होंने अपने मामा श्री प्रवीण त्रिपाठी को भी अपनी सफलता मे योगदान श्रेय दिया । इस कार्यक्रम में अंजलि ने लहार नगर की लड़कियो को आगे बढ़ाने की बात रखी कहा की हमे अपनी लड़कियों को हर काम मे आगे रखना चाहिए ।।।।