*कोतवाली पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में मिली बड़ी सफलता*
कोतवाली थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल एवं टीम के अन्य सदस्यों के प्रयास से मिली है।
*घटना का विवरण*
दिनांक 19/10/2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अगामी पर्व के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई थी। इस आदेश का पालन करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली ने अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान गायत्री नगर पुलिया के पास पंप हाउस गली के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग तांगे खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही असहज होकर पंप हाउस तरफ झाड़ियो में लुकने चिपने का प्रयास करने लगा, जिस पर सन्देह होने पर पुलिस स्टाफ व राहगीर साक्षी की मदद से पकड़ा व चिपने का करण पूछा जो संतोषजनक उत्तर ना दे पाने से उसका नाम पता पूछा उक्त व्यक्ति ने अपना नाम भोजराज पटेल पिता गुड्डी पटेल उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम पटोहा थाना हिंडोरिया जिला दमोह का होना बताया जिसकी पिठ में तांगे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 01 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 12,100 रुपए आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में गांजा तस्करी की बात स्वीकार की। इसके बाद आरोपी को गिरिफ़्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*अवैध मादक पदार्थ कार्यवाही में उल्लेखनीय योगदान*
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी कोतवाली के साथ उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल , आरक्षक 606 अमरजीत , आरक्षक 377 अनिल, आरक्षक 156 सुधीर, आरक्षक 594 रोहित, आरक्षक 753 विपिन और आरक्षक लोकेन्द्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।।।