Uncategorized
किसानों के हित में ग्राम पंचायत जोन्हा सरपंच धनेंद्र द्विवेदी द्वारा उठाए गए कदमों को मिला प्रशंसा
ग्राम पंचायत जोन्हा सरपंच के द्वारा सराहनीय काम करते हुए किसानों में भारी उत्सुकता देखने को मिला है शासन द्वारा आदेश को पालन करते हुए किसानों के हित के लिए गांव के सभी स्थानों में नोटिस चिपकाते हुए बोले की जो मवेशी गांव में खुला छोड़ देते हैं उनका आर्थिक रूप से 1000 जुर्मानाऔर इसके बाद भी ना माना गया तो तो उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही किया जाएगा वैसे तो देखा जाए की सरकार के कागजों में आदेश का पालन किया जाता है पर यहां पर ग्राम पंचायत जोन्हा के सरपंच द्वारा धरातल पर काम किया जा रहा है यह इकलौता पंचायत है जिसमें शासन के नियमों में काम किया जा रहा है इसको भारी मात्रा में किसानों ने उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया अगर हर पंचायत के सरपंच द्वारा संचालित किया तो किसान सुखी समृद्ध एवं माननीय कलेक्टर महोदय का निर्देश का पालन हो सके।