*कैमोर से नयाब खान ने भोपाल मे मारी बाजी, माता पिता का नाम रोशन कर रहे*
प्रदेश स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता मे जौहर दिखा रहे नयाब खान*
कटनी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नवाब खान जी का पुत्र नायाब खान भोपाल मे विजयराघवगढ़ विधानसभा का नाम रोशन कर रहा। हर्षोल्लास का विषय है की कैमोर निवासी इंजीनियर नवाब खान जी के पुत्र भोपाल मे शिक्षा ग्रहण करते हुए राज्य स्तरीय फुटबाल खेल मे नयाब खान बेहतरीन जौहर दिखा विजयराघवगढ़ विधानसभा का नाम रोशन कर रहे हैं बदा दे की नयाब खान के पिता कटनी जिला मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष है उद्योगपति इंजीनियर नवाब खान का निज निवास कैमोर मे है। नवाब खान एक समाजसेवी व्यक्ति के रूप मे भी जाने जाते हैं। समाज कल्याण के साथ साथ इंजीनियर नवाब खान ने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए तथा शिक्षा के लिए भोपाल जैसी जगह चुनी जहा बच्चे अपने माता पिता के साथ साथ विजयराघवगढ़ विधानसभा व प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।माता पिता के लिए इससे बडी खुशी कोई और हो ही नही सकती जिनके बच्चों की बजह से माता पिता का नाम उजागर हो। ।।।।