*हल्का पटवारी भनिगवा हल्का से रहते हैं नदारत sdm जवा को संरपच ने दिया शिकायती प्रार्थना पत्र जिम्मेदार कौन*
रीवा। जिले की जवा तहसील सदैव सुर्खियो में बनी रहती है जो मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी अनुसार राजस्व विभाग के पटवारी श्री रामरतन जो राजस्व हल्का भनिगवा में पदस्थ है जब से इनकी पदस्थापना भनिगवा में हुई है अपने हल्का से सदैव नदारत ही रहते रहे हैं केवल मुख्यालय मे ही कभी कभार नजर आते है जिससे ग्रामीण जनो को हितग्रही मूलक कार्य सदैव प्रभावित होते रहे हैं और यहाँ के लोगों को अपने कार्यो को कराने के लिए सदैव तहसील का चक्कर काटना पडता है और तहसील मुख्यालय में भी मुलाकात सोना असम्भव ही रहता है उक्त आरोप भनिगवा ग्राम पंचायत के संरपच श्रीमती शैलेष कुमारी मिश्रा द्वारा एक शिकायती पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जवा श्री पीयूष भट्ट के कार्यालय में दिया गया है मध्य प्रदेश शासन के द्वारा राजस्व महाअभियान का कार्यक्रम भी चलाया गया जिससे किसी प्रकार की जनसमस्याओ का त्वरित निदान हो सके और शासन के मुखिया का स्पष्ट आदेश भी है कि हल्का पटवारी अपने मुख्यालय में रात्रि निवास करें किन्तु शासन के मुखिया के द्वारा जारी आदेश हवाई सावित हो रहे है महिला संरपच द्वारा जब हल्का पटवारी से गांव की सरकार ग्रामीणो के द्वार की बात करती है और हल्का पटवारी श्री रामरतन से गावो की समस्याओ के बारे में कहती है तो सदैव यही बोला जाता है
हल्का पटवारी के द्वारा कि ज्यादा नेतागीरी मत करो महिला हो महिला की तरह रहो एक तरफ भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है महिलाको को राजनीतिक भागीदारी की बात करती है किन्तु यहां पर उसका खुलेआम धज्जिया उडाई जा रही है और महिला संरपच को नेता गीरी न करने की नशीहत हल्का पटवारी द्वारा दी जा रही है जिसका संज्ञान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पीयूष भट्ट द्वारा लिया जाएगा या इसी तरह चलता रहेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है किन्तु देखने वाली बात होगी कि हल्का पटवारी श्री रामरतन को किसका संरक्षण प्राप्त है जो खुलेआम सरकारी आदेश की धज्जिया उडाई रहे हैं जिसे किसी प्रकार का शासन प्रशासन का कोई भी भय नही है महिला संरपच द्वारा मौखिक रूप से यह भी बताया गया कि जल्द ही एक शिकायती पत्र जिला कलेक्टर रीवा को भी दिया जाएगा जो अपने कार्यो को लेकर सदैव जानी जाती है और महिला भी है ऐसे हल्का पटवारी को भनिगवा से हटाये जाने की बात भी कही गयी है जिसकी जांच आवश्यक है जिसका खुलासा तो जांचोपरान्त ही सम्भव है हल्का पटवारी मस्त है प्रशासन पस्त।।।।।।।