गौतम बुद्ध नगर परी चौक के पास जीरो प्वाइंट पर भा०कि०यू० (भानू ) की विशाल किसान महा पंचायत का आयोजन
भीरपुर ,प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला गौतम बुद्ध नगर परी चौक के पास जीरो प्वाइंट पर विशाल किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया है पूरे भारत के सभी सम्मानित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए तथा फसलों के उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण जो किसान कर्जदार हुआ है संपूर्ण कर्ज एक बार माफ कराने के लिए किसानों की अधिग्रहण की गा रही जमीन का उचित मुआवजा दिलाने के लिए किसानों की मौत पर एक करोड़ पुलिस शाहिद होने पर दो करोड़ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया शाहिद होने पर चार करोड़ और भारत की सेनाओं के शाहिद होने पर पांच करोड़ केंद्र सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए 21 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को समय 10:00 बजे गौतम बुद्ध नगर परी चौक के पास जीरो प्वाइंट पर किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे भारतवर्ष से किसान मजदूर तथा संगठन के पदाधिकारी महिला पुरुष लाखों की संख्या में पहुंचने का अनुमान बताया जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की विनती है कि प्रधानमंत्री इस देश के लोकतंत्र के राजा हैं अतः उनसे निवेदन है कि गौतम बुद्ध नगर में परी चौक के पॉइंट जीरो पर आ कर किसानों की समस्या का समाधान करें ।बताया जा रहा है कि करवा चौथ के हिंदू त्योहार पर महिलाऐं नीराजली व्रत रहा करती हैं इस हिंदू त्योहार पर महिलाऐं अपनी पति को चंदन लगाकर विदा कर रही हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रही हैं कि ईश्वर इनके मकसद को कामयाब करें ।।।।