दिनांक 04 अक्टूबर 2024, मनगवॉं शासकीय महाविद्यालय मनगवां में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
शुभारंभ में दिनांक 4.10.2024 को 11 टीम सभी महाविद्यालयों की कबड्डी टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित हुईं, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक माननीय इन्जीनियर श्री नरेन्द्र प्रजापति ल विधानसभा क्षेत्र मनगवां 73 व अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राजवती दीपांकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीमओ सुरेश सोनवाने, डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा विज्ञान विभाग अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रामभूषण जी, जगजीवन लाल तिवारी नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी लवकुश गुप्ता, पत्रकार डाॅ विष्णु देव कुशवाहा, नृपेंद्र सिंह सांसद पूर्व प्रतिनिधि,दिलीप गुप्ता, अतीत गौतम एवं महाविद्यालय से आये हुए क्रीड़ा अधिकारी एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र महाविद्यालय के स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।
इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति
विधायक मनगवां।।।