Uncategorized

**दीवाली की रोशनी में जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशियों का उजाला: विद्या लोक फाउंडेशन की प्रेरणादायक पहल**

कटनी। क्या आपने कभी सोचा है कि एक छोटी सी मदद किसी के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकती है? इसी सवाल के जवाब में विद्या लोक फाउंडेशन ने “खुशियों की दीवाली” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसने कटनी के जरूरतमंदों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगाई।

फाउंडेशन के अध्यक्ष, अर्जित खरे, ने बताया कि इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में *श्याम निषाद और आदर्श पटेल की विशेष उपस्थिति रही* इस बार, कार्यक्रम में स्वच्छता भारत अभियान का जागरूकता अभियान भी शामिल था, जिससे लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कपड़े, पटाखे, मिठाइयां, कचौरी, नमकीन और फल वितरित किए गए। वितरण का कार्य मुढ़वारा रेलवे स्टेशन, रेलवे कैम्पस, भट्टा मोहल्ला झुग्गी क्षेत्र और कटनी रेलवे जंक्शन पर किया गया।

*साथ ही, प्रभात विश्वकर्मा, विपांशु पटेल,पूजा तनवानी, सौरभ चौधरी, अमन दहिया ,निखिल तनवानी,अनुभव तिवारी, अम्मार नियाज़ी,अजय जसूजा,दशमीत सिंह, अमन सुहाने, हर्षिता शुक्ला, अमर सिंह, अमन सुहाने, वैष्णवी गुप्ता, श्रेष्ठ पाठक, भूमि, श्रद्धा,अंकित यादव,पलक जैन, अमन सोनी, तनिषा नागवानी,किशोर गुप्ता, साहिल पटेल ,पवन निषाद भी शामिल हुए।

इस आयोजन ने जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशियों की चमक बिखेरी और दीवाली का असली अर्थ सबके सामने प्रस्तुत किया। जैसा कि महात्मा गांधी ने कहा था, “आपको वह बदलाव बनना होगा जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।” विद्या लोक फाउंडेशन हमेशा सक्रिय रहता है और हर त्योहार पर जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है। यह दीवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है, जिसमें स्वच्छता और एकता की भावना भी शामिल है।।।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!