चोरी गए माल सहित चोरी के आरोपियों को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) जी के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया , अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ़ के पी सिंह के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी महोदय बरही शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में चोरी गए माल सहित चोरी के आरोपियों को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
विवरण : दिनांक 28.09.24 को फरियादी नरेंद्र सिंह ठाकुर पिता स्वर्गीय श्री लल्ली सिंह ठाकुर उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम पथरहटा हाल ग्राम पंचायत सचिव धवइया ने थाने मैं आकर रिपोर्ट लिखाया की कोई अज्ञात बदमाश ग्राम पंचायत धवइया में ताला तोड़कर कंप्यूटर कक्ष से सीपीयू कंप्यूटर मॉनिटर व एक पानी की टंकी करीबन 40000 / कीमती की चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना बरही मे अपराध 504/24 धारा 331(4) ,305A बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना फरियादी के कथन व मुखबिर की सूचनाके आधार पर संदेही कुलदीप सिंह गौड़ व सोखी लाल बर्मन निवासी धवैया से कड़ाई से पुछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गए माल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है चोरी गये माल को अपने अपने घरों में छिपाकर रखना बताया जो आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सम्पूर्ण माल मसरूका कीमती करीब 40,000/रू बरामद किया गया व आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़ी श्री शैलेंद्र सिंह यादव, सउनि दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक व्यास प्रसाद गुप्ता की विशेष भूमिका रही।।।।