भारतीय किसान यूनियन भानू का किसान चौपाल हुआ संपन्न
प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम देहली भगेसर में प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंह के आदेशानुसार भारतीय किसान यूनियन भानू किसान क्रांति दल का किसान चौपाल सुमन अवस्थी के नेतृत्व मे लगाया गया है । इस चौपाल में किसानों की समस्याओं को सुना गया और उसके निदान के लिए उचित करवाई करने का आश्वासन दिया गया तथा कुछ कार्यों को लेकर फोन के माध्यम से करछना उपजिलाधिकारी से बात किया गया उपजिलाधिकारी ने जल्द कार्य कराने का आश्वासन दिया संगठन के मुख्य पदाधिकारियों ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया गया कि हमारे संगठन के लोग आपकी समस्याओं को लेकर हमेशा मदद करते रहे हैं हमेशा मदद करते रहेगें ठाकुर कृष्णराज सिंह ने बोला कि संगठित होने पर हम एक ऐसी शक्ति है , जो पूरे यूपी में सच की आवाज का कोहराम मचा सकते हैं , झाड़ू जब तक एक सूत में बंधी होती है , तब तक वह कचरा साफ करती है , लेकिन वाही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है , इसलिए हमेशा संगठन से बंधे रहे बिखर कर कचरा न बने , जब खेतों में पसीना किसान का बहता है तब जाकर पेट इंसान का भरता है , मैं किसान हूं मुझे भरोसा है अपने जुनून पर निगाहें लगी हुई है आकाश के मानसून पर खोंच चेहरे पर चढ़ाना नहीं आता हम गांव के लोग हैं हम शहर में कम आते हैं मुक्त की कोई चीज बाजार में नहीं मिलती किसान के मरने पर सुर्ख़ियां अखबार में नहीं मिलती हकीकत में किसान ही इस देश को चलाते हैं वही खाने को अनाज देते हैं वही चुनकर सरकार देते हैं ना भूखा हूं ना भूखा किसी को रहने देते हैं मैं गर्भ से कहता हूं मैं किसान का बेटा हूं पत्थर की कीमत तब समझ में आती है सुनसान सड़क पर जब आवारा कुत्ते खेद लेटे हैं उसी तरह संगठन का महत्व तभी समझ में आता है जब आप मुसीबत में होते हैं इसलिए केवल संगठन से जुड़ना ही महत्वपूर्ण नहीं संगठन के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह भी करे सिर्फ विपत्ति आने पर ही संगठन से अपेक्षा ना करें जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है कोशिश मेरी सबसे ज्यादा है हिम्मत भी टूटे तो भी रूकूंगा नहीं मजबूत मेरा इरादा है । जय जवान जय किसान इस बैठक में प्रदेश सचिव ठाकुर लाल पुष्पराज सिंह , मंडल प्रभारी (मंडल मीडिया प्रभारी) प्रयागराज ठाकुर कृष्णराज सिंह , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी , किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी , किसान क्रांति दल जिला प्रभारी एपी पांडेय , महिला मोर्चा जिला सचिव माया यादव , महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष सुमन देवी , तहसील अध्यक्ष करछना संदीप पांडेय , ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी , ब्लॉक अध्यक्ष करछना उमेश कुमार पांडेय , महामंत्री ब्लॉक मेजा राहुल सिंह बघेल , महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष मेजा सुनीता पटेल , ब्लाक उपाध्यक्ष करछना सुनील कुमार विश्वकर्मा तथा क्षेत्र से आये हुए बहुत सारे किसान भाई मौके पर मौजूद रहे ।।।।