भारतीय किसान संघ काशी प्रांत जिला प्रयागराज दो दिवसीय अधिवेशन सम्मेलन हिमाचल प्रदेश में हुआ सम्पन्न
भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश का प्रदेश अधिवेशन संपन्न हुई म सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश ठाकुर को किसान संघ की कमान उमेश सूद बने प्रदेश के महामंत्री आरएसएस के अग्रणी संगठन भारतीय किसान संघ का प्रान्त अधिवेशन सम्पन्न हो गया है । दो दिवसीय इस अधिवेशन में जहां संगठनात्मक चिंतन हुआ वहीं नए पदाधिकारियों की ताजपोशी भी हुई है । कुल्लू के बाशिंग में आयोजित सम्मेलन में भारतीय किसान संघ की कमान सुरेश ठाकुर को सौंपी गई है । उन्हें संगठन ने मजमंत्री से पदोन्नत कर अध्यक्ष बनाया है ।वहीं कुल्लू से तालुक रखने वाले उमेश सूद को प्रदेश के महामंत्री का दायित्व सौंपा है । प्रदेश महिला प्रमुख कुल्लू की डिंपल ठाकुर होंगी । युवा प्रमुख का जिम्मा अजीत सकलानी को दिया गया है ।उपाध्यक्ष पद पर रोशन चौधरी,डॉ जय देव कांगड़ा तथा प्रेम दत्त शास्त्री सोलन की ताजपोशी हुई है । ऊना से तालुक रखने वाले दिलवाग संगठन के कोषाध्यक्ष होंगे । सोलन के जयसिंह को प्रदेश का प्रचार प्रमुख बनाया गया है । प्रदेश संगठन मंत्री हरि राम पवार ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी कर लिया है । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोम देव शर्मा अब राष्ट्रीय परिषद के सदस्य होंगे । किसान संघ ने कुल्लू में निकाली शोभायात्रा देशभक्ति के नारों से गूंजा कुल्लू शहर भारतीय किसान संघ ने अधिवेशन के अंतिम सत्र के बाद रामशिला हनुमान मंदिर से ढालपुर तक शोभायात्रा निकाली । इस दौरान कुल्लू की सड़कों पर किसान नेताओं ने देशभक्ति के गीत तथा नारे लगाकर कदमताल की । भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ऋषि राज ने कहा कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में प्रदेश भर के तीन सौ किसान नेताओं ने भाग लिया । सम्मेलन में साल भर की संगठनात्मक गतिविधियों का खाका तैयार किया गया । उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों के हितों की लडाई को जारी रखेगा । जिला मंत्री रमेश ठाकुर ने बताया संगठन ने निर्णय लिया है कि वे सहारा पशुओं के लिए हर जिले में दो सेंचुरी एरिया हो इसके लिए भारतीय किसान संघ लडायी लडेगा । संगठन आगामी सत्र में ढ़ाइ लाख लोगों को भारतीय किसान संघ का सदस्य बनाएगा । ठाकुर ने कहा कि किसानों को खाद निरन्तर मिले इस के लिए भी किसान संघ सजग रहेगा ।।।।।।