भाकियू (भानू ) संगठन ने जिला स्तरीय मासिक बैठक में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
कौशाम्बी ,भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन का जिलास्तरीय मासिक बैठक मंझनपुर डाइट मैदान में सम्पन्न हुआ।मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष राजू सिंह के अगुवाई में हुआ।बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा और संगठन को मजबूत बनाने हेतु बल दिया गया।बैठक के पश्चात जिलाधिकारी कौशाम्बी के नाम उपजिलाधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभुत्व सिंह को दिया गया।ज्ञापन में (1) बारिश के दौरान नस्ट हुए फसलो के मुवावजा की मांग की गई।(2) बारिश के दौरान गरीब किसानों के मकान गिर गए जिसे चिन्हित कर आवास प्रदान किया जाए,(3) किसानों के खेत मे जो विद्युत तार बंधे हुए है काफी जर जर हो चुके है इसे दुरुस्त कराया जाय,(4) चायल तहसील में कानूनगो की कमी के कारण राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है। बैठक में जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण कन्या,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,तहसील अध्यक्ष शारदा प्रसाद,ब्लाक अध्यक्ष तीरथ सिंह,दसरथ लाल,आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे।।।।