भाकियू ( भानू ) के प्रदेश महासचिव के ऊपर रात के अंधेरे में हमला
प्रयागराज ।जनपद प्रयागराज के थाना शिवकुटी के अंतर्गत 230 डी गोविन्द पुर निवासी भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश महासचिव डा, बी के सिंह पर रात के अंधेरे में हमला किया गया डॉक्टर बी के सिंह जब अपने घर के सामने 4 अक्टूबर की रात 11 बजे अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे । उसी समय पड़ोस में एल आई जी 230 में रहने वाले एम एन सिंह ने गाड़ी पार्किंग को लेकर डॉक्टर बी के सिंह के घर पर चढ़ कर भद्दी भद्दी गाली देने लगे हल्ला सुनकर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये एम एन सिंह ने अचानक लोहे की रांड से उनके सर पर वार करने की कोशिश की जिसको मौके पर उपस्थित पड़ोसी कृष्णन पाण्डेय ने हमलावर का हाथ पकड़ कर नाकाम कर दिया जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई लेकिन एम एन सिंह ने दुस्साहस दिखाते हुए सभी के सामने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके उपरान्त डॉक्टर बी के सिंह ने तत्काल 112 पर फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी एम एन सिंह गाली गलौज करता रहा पुलिस ने किसी तरह से एम एन सिंह को घर भेज कर मामला शांत कराया ।।।।