भा कि यू ( भानू ) के पदाधिकारीयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
किसानों की समस्याओं को लेकर पैदल पहुंचे जिलाधिकारी कार्यलय
प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के निर्देशानुसार दो अक्टूबर को किसान आयोग का गठन तथा किसानों की कुछ समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यलय पर धरने का आयोजन किया गया था जिसे अपर पुलिस आयुक्त , कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा धारा 163 लागु करने के करण विशाल धरने को स्थगित करना पड़ा कुछ संगठन के बड़े पदाधिकारियों ने मिलकर बालसन चौराहे पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला फूल चढ़ाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सम्मान किया तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर बालसन चौराहे से डीएम ऑफिस के लिए पैदल कूच किया और प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंह की मध्यस्थता में डीएम ऑफिस के सामने बैठकर शांति व्यवस्था बनाए हुए जिलाधिकारी का इन्तजार किया प्रदेश संगठन मंत्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जब तक हमारे बीच किसानों की समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय नहीं सुनेगे तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे चाहे महीनों बीत जाए करीबन 3 घंटे इंतजार करने के पश्चात जिला अधिकारी महोदय तो नहीं पहुंच पाए लेकिन एडीएम फाइनेंस कों भेजकर किसानों की समस्याओं को सुना और ज्ञापन को लिया एडीएम फाइनेंस ने 15 दिनों के अंदर किसानों की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया कहा कि संगठन के लोग किसानों को न्याय दिलाने का संघर्ष करते हैं हम लोग संगठन पूरा सहयोग करेंगे । इस सभा के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (भानू )के प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंह , प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला , मंडल अध्यक्ष रामबाबू सिंह , मंडल प्रभारी (मंडल मीडिया प्रभारी ) प्रयागराज ठाकुर कृष्ण राज सिंह , जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी , महिला मोर्चा करछना तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा , तहसील उपाध्यक्ष रूबी बानो , चाका ब्लॉक अध्यक्ष आलिया तथा सैकड़ों किसान मौके पर मौजूद रहे।।