*अवैध रूप से जंगल के अंदर चल रही बोर मशीन*
*वन परिक्षेत्र अधिकारी डभौरा के निर्देशन पर पकड़ी गई है!*
डभौरा। रेस्ट हाउस डभौरा में खड़ी कराई गई है, रीवा जिला के वन मंडला अंतर्गत डभौरा वन परिक्षेत्र बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां पर वन भूमि के अंदर बोर करने में एक बोरवेल मशीन और एक बोरवेल में उपयोग की जा रही ट्रैक को पकड़ा गया है जिस पर बोर पंप हेतु लगे हुए पाइप एवं वर्मा बोर करने हेतु आवश्यक चीजों से लदा ट्रक को , जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है एरिया के अंदर रात के अंधेरे पर चुपके से बोर करती थी बोरवेल मशीन वन वीटो के अंदर कुछ मशीन जिसका लोकेशन बराबर वन मंडल अधिकारी रीवा को मिल रहा था इस संदर्भ में कल दिनांक23/10 /2024 को, डभौरा वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देशन पर स्पेशल वन विभाग के कर्मचारियों की टीम डभौरा एवं स्पेशल फॉरेस्ट टीम रीवा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनगी के पास जंगल के वन भूमि पर चल रही थी मशीन मुखबिर के सूचना पर पकड़ी गई बोरवेल मशीन जिसे वन विभाग के अधिकारियों को विभागीय सूचना देने के बाद बोरवेल मशीन रेस्ट हाउस डभौरा में खड़ा कराया गया है वन विभाग की स्पेशल टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही इस संबंध में की जा रही है।।।।।