अडानी एसीसी सीमेंट प्लांट 78 वर्षो से करा रही एतिहासिक दशहरा आयोजन*
सत्ता पर नही दिलो पर राज कर्ता हू प्रधान सेवक हू सेवा करना मेरा कर्तव्य है... संजय पाठक*
विजयराघवगढ़ कैमोर उद्योगीक नगरी मे रामलीला का मचन एक लम्बे समय से होता आ रहा है। किन्तु एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन ने लगभग 78 वर्षो से दशहरा आयोजन की कमान अपने हाथो ली और विश्वास स्वरूप दिया। दशहरा आयोजन को लेकर एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन सामूहिक विशाल रुपरेखा तैयार कर सफल आयोजन कर्ता आ रहा है। इस वर्ष दशहरा आयोजन पर छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भी मुख्य अतिथि के रुप मे सामिल हुए सर्व प्रथम विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने राम लक्ष्य हनुमान की पूजा अर्चना की तदपरांत एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन प्लांट हैड वैभव दीक्षित एचआर हैड एचपी सिंह मिडिया प्रभारी अभिताभ राजन सेक्वरटी हैड निरज सिंह आदि ने विधायक का भव्य स्वागत किया तथा विधायक परिवार का अभिनन्दन श्रीफल साल से प्लांट हैड वैभव दीक्षित की धर्म पत्नी आरती दिक्षित ने किया रामलीला मंच से सर्व प्रथम प्लांट हैड वैभव दीक्षित ने सम्बोधित करते हुए कहा की अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट आप सभी की जनभावनाओं का ध्यान रख कर यह आयोजन करती है आप लोगों की खुशी मे ही हमारी खुशी है प्लांट के प्रति आप का सहयोग हमारे लिए अनुकरणीय है जिसके लिए मै आभार प्रकट कर्ता हू। वही नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा के भी कहा की इतिहास हमे बताता है की अहम और घमंड किसी का नही रहा एक दिन चूर-चूर हो जाता है इस लिए मानवता एकता भाईचारे के साथ रहना चाहिए एक दिन तो इस रावण की तरह खाख हो जाएगे फिर किस बात का अहम घमंड। नगर परिषद अध्यक्ष के उद्वोधन के उपरांत विजयराघवगढ़ के प्रधान सेवक विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा घन और वैभव का क्या घमंड करते है लोग यह आती जाती रहती है। रावण तो हर वर्ष जलता है किन्तु क्या किसी ने रामायण के राम बनने का प्रयास किया समाज की सेवा लोगों के हितों की रक्षा कर हर व्यक्ति राम के बताए पथ पर चल सकता है। श्री पाठक ने कहा की मै प्रधान सेवक हू आप सबका मुझे सत्ता पर नही दिलो पर राज करना था और आज आप के दिलो पर हू यही मेरी सफलता है। आप लोगों के चहरों की खुशी देख कर मै खुश रहता हू। एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा की सौभाग्यशाली है हम सब हमरे आप के बीच एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन जैसी कम्पनी आई रोजगार के साथ साथ हमारी आप की भावनाओं का ध्यान रखती है। अंत मे प्लांट हैड वैभव दीक्षित ने आभार प्रकट करते हुए सभी रामलीला कमेटी के सदस्यों अधिकारीयों कर्मचारियों मिडिया पत्रकारों व सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। संजय सत्येंद्र पाठक का सम्मान रामलीला मंचन करने वालो ने भी किया तथा कहा आप के सहयोग से यह आयोजन हमेशा सफल आयोजन होता रहा है इसके लिए हम सब आप का आभार प्रकट करते हैं। स्वागत सम्मान के पश्चात रावण दहन आयोजन प्रारंभ किया गया गगनचुंबी आतिशबाजी ने आसमान को रोशनी और अपनी आवाज से खुशीया जाहिर की रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक तीर श्रीराम ने रामलीला मंच से रामण पर प्रहार किया जो सीधे रावण को लगा और रावण चंद मिनटों मे जल कर राख हो गया। आग की लपटों की देख भक्तो मे खुशी की लहर दिखी सभी जय श्रीराम के नारों के साथ रावण के देह संस्कार पर कहा असत्य को हार कर आग मे जलना ही पडता है और आखिरकार सत्य की जीत होती ही है।
*सुरक्षा के इंतजाम*
कैमोर दशहरा एतिहासिक आयोजन माना जाता है इस दशहरा आयोजन पर लाखो की संख्या मे लोगों की भीड़ उमडी सुरक्षा की दृष्टि से विजयराघवगढ़ एसडीओपी केपी सिंह ने कैमोर पुलिस के साथ साथ विजयराघवगढ़ पुलिस की भी तैनाती की वही एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन के सेक्वरटी हैड निरज सिंह ने भी चुस्त दुरुस्त सुरक्षा रखी।
*उपस्थित जनो मे*
दशहरा आयोजन के मुख्य अतिथि छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के साथ मौजूद रहे नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट पलक नमीत ग्रोवर भवानी राजा मिश्रा विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा हरिओम वर्मन प्लांट हैड वैभव दीक्षित अमेहटा प्लांट हैड अतुल दत्ता एचआर हैड एचपी सिंह सेक्वरटी हैड निरज सिंह मिडिया प्रभारी अभिताभ राजन जबलपुर हाईकोर्ट अधिवक्ता समाज सेवी बृम्हमूर्ती तिवारी कैमोर नगर परिषद सीएमओ धर्मेन्द्र शर्मा विजयराघवगढ़ सीएमओ रामअवतार पटेल प्रथ्वीराज सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष एंव पार्षद शांति यादव महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनिता दाहिया एसडीओपी केपी सिंह विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौवे आदी लाखों की संख्या मे जन सैलाब उपस्थिति रहा।
*प्रमुख भूमिका*
दशहरा समारोह आयोजित पर कैमोर नगर परिषद की अहम भूमिका देखी जाती है नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा व नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट व सभी पार्षदों द्वारा चौक चौबंद व्यवस्था की निगरानी कर आयोजन मे आने वालो को सुविधाएं मुहैया कराई गयी नगर परिषद ने रामलीला मैदान पर सुन्दर आकर्षित करने वाला टैंट लगा अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था कराई। प्लांट और नगर परिषद की जुगलबंदी से आयोजन की रौनक बढी सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद ने कोई कसर नही छोडी ।