Uncategorized

*आनलाइन नेत्रदान महादान कैम्प में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल हेतु हुई सम्मानित*

जिला कटनी। विगत दिनों भारत के कोरनीया अंधत्व मुक्त भारत अभियान के तहत सक्षम संस्थान के संस्थापक एंव समाजसेवी डाॅ पवन,डॉ भारत कुमार ठाकुर,डाॅ दलाल सिंह पनहार द्वारा विभिन्न राज्यों और जिला स्तरीय सामाजिक क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सर्वधर्म समभाव सामाजिक विकास पर जनजागरूकता हेतु मानवता जनहित में आनलाइन नेत्रदान महादान कैम्प आयोजित कार्यक्रम संचालित किया गया….
जिसमें कई राज्यों और जिला स्तर के विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होकर नेत्रदान महादान कैम्प मे शामिल हुए ….
इस पुनीत नेक कार्य आयोजित कार्यक्रम मे कटनी जिले से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में बेटियों और महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त नारी बनाने की सार्थक पहल समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एंव उनकी सहयोगी टीम द्वारा वृहत स्तर पर विशेष सराहनीय प्रयास किए जा रहे है..इस पुनीत पावन अवसर पर कटनी जिले से समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने आनलाइन आयोजित नेत्रदान महादान कैम्प में विशेष सराहनीय कदम बढ़ाया और मानवता जनहित में अपने जीवन का वास्तविक उद्देश्य और अपने सपने को साकार करने का मौका मिला तो फिर कयों ना इस अवसर का उपयोग करते हुए नेत्रदान महादान करने का दृढ़संकल्प लिया और इस पुनीत कार्यो हेतु दूसरें लोगों को भी जागरूक करने का निश्चय किया ..*समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी को उनके इस सेवाभावी उत्कृष्ट कार्यों हेतु उन्हें सम्मानित करते सक्षम संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम आनलाइन नेत्रदान महादान कैम्प में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया*..इस पुनीत पावन अवसर पर कटनी जिले के समाजसेवी इंडियन मेडिकल एशोसियेशन अध्यक्ष डाॅ वाॅय सुब्बाराव, कटनी मुख्य चिकित्सालय डाॅ यशवंत वर्मा, डाॅ राजीव दिवॆदी, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ समीर चौधरी,डाॅ एस आर साहू .,आयुर्वेद डाॅ एम एस चंदेल,इंडिया न्यूज जिला ब्यूरो मतीन खान, जनजागरण जिला ब्यूरो हसन खान,क्राइम ब्रांच कटनी जिला ब्यूरो आशीष चौधरी,सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सैनी विशेष सराहनीय सहयोग पालीटेक्निक महाविद्यालय शिक्षिका डाॅ गीताजंलि गौतम.,अमित निषादराज. समाजसेवी गुप्तेश्वर साहू, रिटायर फौजी कैप्टन संतोष कुमार चतुर्वेदी,प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा ,बिलहरी घुघरा छात्रावास अधीक्षक शिवराज सिंह चौहान. कटनी सक्षम छात्रावास अधीक्षक अजय मिश्रा. सहित अन्य गणमान्य लोगो द्वारा समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के इस सराहनीय पहल की बहुत बहुत बधाई और प्रशंसनीय काम के लिए प्रेरित कर उनका हौसलाअफजाई किया और अन्य गणमान्य नागरिकों ऐसे कार्य कारित करने हेतु प्रेरित किया गया .।।।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!