2साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया*
जांजगीर चांम्पा जिला मुख्यालय मे 2साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया हैं,,,नगर के वार्ड 25 के मिडिल स्कूल के पास बच्ची को गंभीर अवस्था मे झाड़ियों के बीच खून से सना देखा गया,,परिजनों ने मामले मे कोतवाली थाना मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, पुलिस ने घायल बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया हैं,, और आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं,,,जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय के वार्ड 25 मे आज शाम सात बजे कचरे की ढेर के पास अचानक लोगो की भीड़ एकत्र होने लगी, इस भीड़ का कारण कचरे की ढेर मे बेहोशी की स्थिति मे मिली दो साल की बच्ची का मिलना था,,घटना की सूचना बच्ची की परिजनों तक पहुंची और परिजनों का बच्ची को करीब से देखते ही होश उड़ गए, बच्ची के साथ दुष्कर्म की गई थी, बच्ची खून से सनी हुई थी,, परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस की दी और दयाल 112 के माध्यम से बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया,, जहाँ बच्ची की स्थिति को देखते हुए डाक्टर विशेष निगरानी मे उपचार कर रहे हैं,,वही इस मामले मे परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंच कर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई,, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने रात मे ही घटना स्थल का मुआयाना किया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया हैं, वही पुलिस घटना स्थल के आस आस के संदेहियो से पूछताछ शुरू कर दी हैं,,