*विधायक यात्री प्रतीक्षालय की उडी धज्जियाँ, पुलिस मौके पर पहुची*
विजयराघवगढ़ कटनी मार्ग सयुंक्त तहसील कार्यालय के सामने एमपी 21 एच 1562 हाईवा वाहन तेज रफ्तार से विजयराघवगढ़ से कटनी मार्ग की ओर अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने स्थाई यात्री प्रतीक्षालय की धज्जियाँ उडा दी वही यात्री प्रतीक्षालय समीप एक अज्ञात मोटर साइकिल पर भी जोर दार ठोकर लगी हालांकि दुर्घटना के दौरान जनमाल की हानि नही हुई। बताया जा रहा है की वाहन विजयराघवगढ़ नगर से जब गुजरा तभी उसकी तेज स्पिड छमता देख लोग भैय भित हुए लापरवाह ड्राइवर ने सयुंक्त तहसील कार्यालय के सामने बने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा यात्री प्रतीक्षालय को पूरी तरह नष्ट कर दिया घटना की जानकारी लगते ही विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा मैके पर पहुचे और मामले की जाच की जा रही है। ज्ञात हो की यह घटना उस समय घटित हुई जब कटनी जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय जन सुनवाई कर रहे थे घटना स्थल और जन सुनवाई स्थल के बिच लगभग 100 कदम का फासला रहा लोगों का आना जाना अधिक रहा हालांकि ईश्वर की कृपा से कोई दुर्घटना नही हुई।।।।