विधायक संजय पाठक के निवास पहुँचे सीएम मोहन यादव*
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के साथ मध्यप्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव निज निवास पहुचे ।लिफ्ट इरिगेशन योजना के शुभारम्भ के अवसर पर सीएम मोहन यादव कटनी के बहोरीबंद पहुँचे थे। जहां से वे सभा को संबोधित कर होटल अरिंदम कटनी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। सीएम भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान में शामिल होने के उपरांत विधायक संजय पाठक के निवास पाठक वार्ड पहुंचे जहा विधायक संजय पाठक के घर विराजे भगवान श्री गणेश की आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर परिवार के लोगों ने सीएम श्री यादव का आत्मीय स्वागत किया। विधायक संजय पाठक ने शाल श्रीफल और मोमेंटो भेंट किया। सीएम के साथ स्थानीय सांसद एवम प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। मुख्यमंत्री ने संजय सत्येंद्र पाठक से कटनी की राजनीति व भूगोलिक स्थिति की जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री ने कटनी के विकास मे तिब्रता लाने का आश्वासन दिया। दिलीप यादव ने कहा मै मुख्यमंत्री बादमें पहले भाजपा का कार्यकरता हू मेरा फर्ज विकास को गति प्रदान करना है।