वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना की 55 वा स्थापना दिवस स्वयं सेवकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना की 55 वा स्थापना दिवस स्वयं सेवकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ महिमा तिवारी ,क्रीड़ा अधिकारी विवेक चौबे, डॉ पूनम यादव , डॉ ममिता पटले डॉ गरिमा श्रीवास्तव एवं रितिका सिंग , डॉ आशीष सोनी के द्वारा सरस्वती पूजन से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया तत्पश्चात कंचन यादव एवं आराधना मेहरा के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कुमुद पटेल फलक नामदेव माया लोधी के द्वारा देश भक्ति गाने पर खूबसूरत डांस की प्रस्तुति दी। वर्षा राजपूत के द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी छात्रों का उत्साह देखने लायक था.कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय का स्टाफ डॉ खुशबू श्रीवास्तव डॉ प्रवीण तिवारी डॉ प्रवीण गर्ग डॉ रश्मि पांडे ज्योति ताम्रकार एवं मंजू द्विवेदी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ महिमा तिवारी द्वारा एवं आभार डॉ पूनम यादव ।