Uncategorized
ट्विंकल त्रिपाठी को मिली एचडी की उपाधि
लालगांव – रीवा जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी राममिलन त्रिपाठी व सरस्वती त्रिपाठी की पुत्री नंदकुमार त्रिपाठी और प्रमिला त्रिपाठी की पुत्री ट्विंकल त्रिपाठी निवासी मौहरिया
ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से जय प्रौद्योगिकी विषय में सोच शीर्षक रीवा जिले में तेल प्रदूषण स्थलों में मौजूद पाली एरोमेटिक यौगिक का विश्लेषणात्मक अध्ययन और सूक्ष्मजीवों से हाइड्रोकार्बन अपघटन जीन का पता लगाना पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की ।
उन्होंने अपना शोध कार्य मॉडल साइंस कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर अभिलाषा श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्ण किया टि्वंकल त्रिपाठी की इस उपलब्धि पर उनके भाई सहायक सचिव सर्वेश तिवारी , अतुल तिवारी आशुतोष तिवारी ,शुभम गौतम, धीरू गौतम ,इक्की लाल सोनी आशीष तिवारी निर्मल ने शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।