थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद
प्रयागराज । पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त को गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह की पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई अरविंद कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व मेंथाना थरवई पुलिस टीमद्वाराआजदिनांक-06.09.204 को 02 अभियुक्त 1. यश राजपूत पुत्र प्रवीण कुमार सिंह निवासी 40 नम्बर गोमती बहमलपुर थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 2. विकाश गौड पुत्र शिवप्रताप गौड निवासी ग्राम उसरी मरैना थाना गौरीबाजार जनपद गोरखपुर हाल पता शांतिपुरम थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जैतवारडीह के पास से चोरी की 01 मोटर साइकिल वाहन सं0- UP 70 ES 6513 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना थरवई पर मु0अ0सं0-250/2024 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।