स्वयं की नर्सरी से तैयार पौधों का ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण**
बहोरीबंद, पटना रोड (14 सितंबर 2024)*: म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केसवाल और नवांकुर संस्था ‘जन कल्याण शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति’ द्वारा विकासखंड बहोरीबंद के पटना रोड ग्राम में स्थित मुक्तिदाम में एक महत्वपूर्ण पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत आयोजित किया गया |
कार्यक्रम के दौरान शीशम, आम, नीम और खमेर जैसे विविध प्रकार के पौधों का रोपण पटना के मुक्तीदाम किया गया। विशेष बात यह रही कि ये सभी पौधे नवांकुर संस्था द्वारा स्वयं की नर्सरी में तैयार किए गए थे। उपस्थित सभी सदस्यों ने न केवल पौधों का रोपण किया, बल्कि उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के डॉ. तेज सिंह केसवाल के निर्देशन में ब्लॉक समन्वयक श्री अरविंद शाह के मार्गदर्शन में समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों जैसे रामकुमार पटेल (सेक्टर प्रभारी), प्रदीप पटेल, अरविंद मेहरा, मेंटर राम सिंह पटेल, अवधेश बैरागी, उमा अवस्थी, और छात्र सुजीत कुमार व दुर्गा पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस पर्यावरणीय पहल में स्थानीय ग्रामीणों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी ने इस पहल को सफल बनाने में अपने प्रयासों से सहयोग दिया, जिससे इस कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक और सफल बनाया जा सका।