बहू को जलाकर मारने का मामला आया सामने परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप*
उमरिया जिले में मृतिका के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष वालों पर शालनी गौतम नामक महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया है कि,चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम-घोघरी में शालनी गौतम की उसके पति एवं ससुराल पक्ष वालो के द्वारा दहेज मामले को लेकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई एवं उसके शव को जला दिया गया,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,एवं सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर घटना के संबंध में जाँच कार्यवाही करते हुये,
मृतिका के शव को जिला अस्पताल लाया गया है।
जहाँ-पुलिस अधीक्षक से यह माँग की जाती है कि आरोपियों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।
वहीँ-डियूटी डॉक्टर ने बताया कि,शालनी गौतम नामक महिला को मृत्य अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया एवं पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पीएम कार्यवाही जारी है।
वहीँ-इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि,चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम-घोघरी में एक नव विवाहिता का केश उजागर हुआ है,जिसपर पुलिस के द्वारा जाँच कार्यवाही जारी है एवं आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि, इन दिनों महिला अपराध निरंतर बढ़ते जा रहे हैं एवं आज एक और बड़ी घटना सामने आई है,इसके पूर्व में भी अनेकों घटनाएं सामने आई हैं, जिसपर पुलिस की कार्यवाही जारी है।