Uncategorized
सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र में नही रुक रहा है ओवरलोड बालू परिवहन
कौशांबी ।जनपद कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र में ओवरलोड परिवहन का सिलसिला जारी है।देखा जाय तो अभी बालू घाट चालू नही हुआ है लेकिन सराय अकिल कोतवाली का कार्य जारी है।अभी तक भूमाफिया और अवैध कब्जा करने वाले गायब हो गय थे लेकिन नए प्रभारी निरीक्षक के आते ही सभी सक्रिय हो गय है।कृषि उपयोग में आनेवाला ट्रैक्टर अब केवल बालू के ओवरलोड परिवहन के उपयोग में ज्यादा इस्तमाल किया जा रहा है।चोरी का घटनाए भी चालू है।भूमि के मामले में न्यायालय का आदेश भी सराय अकिल कोतवाली के लिए कोई मायने नहीं रखता है। ओवरलोड ट्रैक्टर वालो ने जानकारी दिया की हरमाह थाने में 2000 से लेकर 3000 तक प्रति ट्रैक्टर इंट्री के नाम पर लिया जाता है।अगर यही हाल रहा तो बालू घाट चलने के बाद क्या स्तिथि होगी आप जान सकते है।।।