Uncategorized
सिंगरहा समाज के लोगों ने सांसद श्री गणेश सिंह को सौपा ज्ञापन
ख़बर है मैहर एवं सतना जिले के संपूर्ण सिंगरहा समाज की सिंघाड़े की फसल पर रोग लग जाने एवं बाढ़ आ जाने के कारण संपूर्ण सिघाड़े की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जिसकी सूचना मैहर कलेक्टर एवं सतना कलेक्टर जी को दे भी दी गई है साथ ही साथ सतना और मझगंवा के बैज्ञानिको की टीम द्वारा नष्ट हुई संपूर्ण सिंघाडे की फसल का निरीक्षण प्रतिवेदन भी तैयार कर सौप दिया गया इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई इसी से मैहर जिले के परेसान सिंगरहा समाज के लोगों ने सांसद श्री गणेश सिंह को ज्ञापन सौपकर न्याय की गोहार लगाई है,अब देखना यह है कब तक मैहर जिले एवं सतना जिले के सम्पूर्ण सिंगरहा समाज को मुआबजे के रूप में न्याय मिलता है।।।।