*श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ सप्ताह 21 सितम्बर से संकट मोचन आश्रम मे आयोजित होगी*
विजयराघवगढ़ श्री संकटमोचन जगन्नाथ धाम मे 21 सितम्बर 29 सितम्बर तक प्रति दिन 4 से देर साम तक कथा व्यास वशिष्ठपीठा ईश्वर ब्रम्हर्षि वेदान्ती जी महाराज के मुखारविंद से राधा कृष्ण के जीवन की कथा का वर्णन किया जाएगा। कथा संयोजक डा राघवेन्द्र दास वेदान्ती जी ने कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करते हुए विजयराघवगढ़ नगर व धर्म प्रेमी ईश्वर के उपासकों को संकट मोचन आश्रम मे आमंत्रित कर बैठक ली तथा कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गयी विजयराघवगढ़ नगर मे एक लम्बे समय के बाद किसी महान संत द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। कहा जाता है की ईश्वर की कथा श्रवण करने मात्र से अनेको पिढि तरजाती है। घर परिवार मे सुख शांति का वास होता है दुख तकलीफों का निवारण हो जाता है साधु संतो की वाडी मे वह मिठास होती है की वह कथा के रुप मे हमारे आप के जीवन को सुखद बना देती है। इस सार्वजनिक कार्यक्रम मे सामिल हो तथा अपना अपना सहयोग प्रदान कर सेवा फल प्राप्त करे।