शासकीय तिलक कालेज में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित
कटनी – प्रधानमन्त्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे के निर्देशन में पुस्तकालय एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार खरे ने जीवन में पुस्तकों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी निश्चित रूप से विभिन्न प्रकार की पुस्तकों जैसे प्रतियोगी परीक्षा, प्रेरणादायक पुस्तक, संदर्भ पुस्तकों, पाठ्य पुस्तकों एवं अन्य समस्त प्रकार की पुस्तकों से पढ़कर लाभान्वित व प्रोत्साहित होकर जीवन सफलता प्राप्त कर करेंगे। महाविद्यालय के लाइब्रेरियन देवी सिंह प्रजापति ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा निरंतर विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार नई-नई पुस्तकों जैसे पाठ्य पुस्तकों, प्रेरणादायक पुस्तकों, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों एवं अन्य समस्त प्रकार की पुस्तकों को पुस्तकालय में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा हैं ताकि विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि हमारे प्राचीन एवं वैदिक ज्ञान का वर्तमान पीढ़ी में प्रवाह करना हमारा उद्देश्य है जिससे भारतीय ज्ञान परंपराओं के ज्ञान से हमारे विद्यार्थी लाभान्वित हो सके।
पुस्तक प्रदर्शनी कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर पुस्तकों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में सुधांशु तिवारी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रामकिशोर, डॉ के. पी. मिश्रा, डॉ. सरदार दिवाकर, डॉ रुक्मणी प्रताप सिंह, डॉ अजय कुमार ठाकुर, प्रोफेसर लक्ष्मी नायक, डॉ माधुरी गर्ग, डॉ. अतुल कुमार, डॉ सुनील कुमार त्रिपाठी, डॉ राजकुमार, डॉ अजय कुमार कुररिया, श्री आयुष तिवारी आदि उपस्थित रहे।