Uncategorized
पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन जालिम सिंह पटेल अल्प प्रवास के दौरान पहुंचे कटनी जगदीश पटेल (युवा समाजसेवी) हाऊस में किया स्वल्पाहार
दादा शंकर महतो, सुभाष भाई पटेल किसान समिति एवं डा बी के पटेल ओबीसी महासभा कटनी के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत!
जिले कटनी में इस दौरान डॉ बी के पटेल द्वारा लिखित पुस्तक First Aid ( फर्स्ट ऐड) का विमोचन किया गया, साथ ही समर विजय सिंह मौर्य द्वारा स्वरचित राष्ट्र माता की तस्वीर भेंट की गई!
मान्यवर जालिम सिंह जी द्वारा कहा गया कि समाज उत्थान हेतु, समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत कर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना चाहिए
शिक्षा से समृद्ध व न्याय प्रिय समाज की स्थापना होगी!