*पौंसरा मे कृषि संगोष्ठी के आयोजन के साथ नवांकुर संस्था ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया पौधारोपण*
विकासखंड कटनी के ग्राम पौंसरा में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्था दृष्टि मानव विकास समिति देवडोंगरा के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोहता और पौंसरा के समन्वय एवं कृषि विभाग विकासखंड कटनी के सहयोग से कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी श्री शशिकांत तिवारी के द्वारा ग्राम के उपस्थित किसानों को रबी की फसल की बोनी के पूर्व तैयारी तथा फसल की बोनी के पश्चात आवश्यक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा कृषि विभाग की ओर से किसानों की सुविधाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी, साथ ही प्राकृतिक कृषि के बारे में संवाद करते हुए उपस्थित किसानों को प्राकृतिक कृषि अपनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने संगोष्ठी के दौरान सेक्टर के विभिन्न ग्रामों के उपस्थित किसानों को शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेते हुए जागरूक किसान बनते हुए उन्नत कृषि करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नवांकुर संस्था द्वारा स्वयं तैयार की गई नर्सरी में से 25 नीम के पौधे ग्राम पौंसरा के तालाब की मेड़ में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों पौंसरा और बोहता के सदस्यों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से रोपित करते हुए उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया ।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी द्वारा इसी प्रकार नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों ,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं के सहयोग एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत सुरक्षित स्थानों में पौधारोपण किया जा रहा है।
पौधारोपण के इस आयोजन में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, कृषि विस्तार अधिकारी शशिकांत तिवारी, जनपद सदस्य नंदलाल कोरी, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष मनीष पांडेय , विजय दुबे ,परामर्शदाता अमित तिवारी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पौंसरा एवं बोहता के अध्यक्ष बाबू श्याम कोल, राजू यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। दोनों आयोजनों मैं शारदा प्रसाद परौहा, श्री राम पटेल, राम गोपाल बेन, पत्रकार प्रदीप गुप्ता, महेंद्र कोरी, लक्ष्मी कोरी, सतीश बर्मन, राजेश चौधरी और श्याम बाई सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की छात्रा खुशबू कोल ,की विशेष उपस्थिति रही।