जिले के शिक्षा अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चतर खेड़ा का निरीक्षण शत्रुंजय सिंह बिसेन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 11 वि की छात्राओं की फिजिक्स विषय की गृह कार्य पुस्तिका की जांच की जिसमें उन्होंने पाया कि गृह कार्य पुस्तिका में अभ्यास प्रश्न हल नहीं किए गए हैं। उन्होने कहा कि बच्चों की गृह कार्य की कॉपी की नियमित जांच नहीं की जा रही है। इससे परिक्षा परिणाम खराब होता है। उन्होने इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह संबंधित विषय शिक्षक की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। श्री बिसेन द्वारा प्राचार्य को उक्त विषय शिक्षक श्री राजेश सिंघल को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने शाला प्राचार्य को निर्देशित किया है कि समस्त स्टाफ की सेवा पुस्तिकाओं में जिले के रिजल्ट को लेकर आवश्यक प्रविष्टि की की जाए एवं सेवा पुस्तिका में उनके हस्ताक्षर लेकर पांच दिवस के अंदर उक्त पृष्ठ की छाया प्रति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका में बिना त्रुटियों को सुधारे विषय शिक्षक द्वारा हस्ताक्षर कर दिए गए हैं जो कि संबंधित शिक्षक की लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों को चेतावनी पत्र जारी करने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल संगीत पेंटिंग आदि अन्य गतिविधियां भी कराऐं जिससे बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक सर्वांगीण विकास हो सके एवं स्कूल मे उनका मन प्रसन्न रहे। डीईओ को स्कूल में अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया गया जिसपर उन्होंने उक्त संबंध में विस्तृत प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने समस्त स्टाफ के साथ सामूहिक बैठक कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।