मुख्यमंत्री के प्रवास के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लगी डियूटी
कटनी – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 12 सितंबर दिन गुरूवार को अपरान्ह 4 बजे कटनी जिले के तहसील कार्यालय का भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिला दंडाधिकारी साधना परस्ते ने कार्यक्रम में सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला दंडाधिकारी को तथा सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी रहेंगे।
अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार कटनी शहर में भ्रमण के दौरान संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा को दायित्व सौंपा गया है। जबकि सर्किट हाउस कटनी की संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बी.के.मिश्रा एवं राजस्व निरीक्षक बिलहरी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री दिलीप त्रिसोलिया को नियुक्त किया गया है।
अपर जिला दंडाधिकारी ने हैलीपेड स्थल झिंझरी पर संपूर्ण व्यवस्था एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अजीत तिवारी सहित नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री अतुलेश सिंह को प्रभार सौंपा जाकर समस्त दयित्वो को समय- सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश दिए है।