मऊगंज निवासी श्री सीताराम गुप्ता जो कि पिछले 35 वर्षों से सक्रिय रूप से समाजसेवी कार्यरत है साथ मऊगंज व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष भी हैं।
मऊगंज निवासी श्री सीताराम गुप्ता जो कि पिछले 35 वर्षों से सक्रिय रूप से समाजसेवी कार्यरत है साथ मऊगंज व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष भी हैं।
हाल ही में उनके पुत्र के साथ 8-10 असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। अपराधियों ने लाठी , डंडो और धारधार हथियारों से हमला किया , जिसके परिणामस्वरूप उनके पुत्र की हालत गंभीर हो गयी है। सीताराम जी वर्तमान में पुत्र को इलाज हेतु नागपुर में है. किन्तु दुर्भाग्यवश वे अपराधी अब खुलेआम घूम रहे है पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं की जा रही है साथ ही सीताराम जी को अपराधियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।
यदि इस प्रकार की घटनाओ में अपराधियों को ऐसे बरी कर दिया जाता है तो समाज निर्माण कैसे सशक्त होगा , आम जनता कैसे प्रशासन के सहारे निर्वाह करेगी।
सीताराम गुप्ता जी की अपील है की उन्हें यथासंभव शीघ्र न्याय मिले तथा अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाये।
विदित है कि पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना घटित हुई थी जिसमे विपिन मिश्रा के ऊपर गहरी चोटें आयी थी एयर एम्बुलेंस से उन्हें बाहर भेजा गया था। मऊगंज के सैकड़ों व्यापारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा घरों से उठाकर जेल भेजा गया था , रात में शटर तोड़े गए और लोगों को वह से ले जाकर थाने में मारपीट की गयी।
वर्तमान में पुनः उसी प्रकार की घटंना और प्रशासन का वही रवैया है , प्रशासन ने सत्ता के दवाब में आकर अपराधियों को थाने से मुक्त कर दिया।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता , के.के. गुप्ता , अनिल केसरी, रंजन गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, सुमित गुप्ता, सुनील अग्रवाल,मुन्नालाल जैसवाल, भोला प्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता बंशीलाल साहू , निक्की मोदनवाल ,सुरेश गुप्ता , रमाकांत पुरवार ,रामकृष्ण ताम्रकार,समयलाल चौरसिया, वंदना गुप्ता, नीलम चौरसिया सहित रीवा क्षेत्र व मऊगंज क्षेत्र के सभी व्यापारी बंधुओ ने सीताराम गुप्ता के पुत्र के ऊपर जो प्राण घातक हमला हुआ उसकी घोर निंदा की साथ ही प्रशासन से अपेक्षा करती है की शातिर अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए , तुरंत गिरफ़्तारी की जाये ,अन्यथा वैश्य महासम्मेलन एवं व्यापारी संघ पूरे प्रदेश में प्रशासन के विरूद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।