कटनी वैश्य महा परिषद के प्रदेश महामंत्री वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा ने जारी विग्यप्ति
कटनी वैश्य महा परिषद के प्रदेश महामंत्री वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा ने जारी विग्यप्ति के माध्यम से वताया की दिनांक 17सितंबर दिन मंगलबार दोपहर 12बजे से भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा पाठ हवन और आरती एवम 2बजे से विशाल भंडारा विश्वकर्मा युबक विकास समिति एवम अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद के सहयोग से संपन होगा कार्यक्रम मे आए बुजुर्गो का सम्मान भीं वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज दिलीप विश्वकर्मा सच्चि विश्वकर्मा श्री मति सपना विश्वकर्मा के द्वारा किया जायगा कार्यक्रम मे सहयोग देने वाले शुभाष मालाकार अंतु गुप्ता श्याम तिवारी राकेश श्रीवास्तव संजय गुप्ता शशि कांत विश्वकर्मा एड अंजुला सरावगी बजाज एड राजेश सिंह मनोज निगम अंशुल बहरे महैंद्र सिंह राजपूत एड अक्षय बजाज कुलदीप विश्वकर्मा जगदीश विश्वकर्मा मनमोहन शुक्ला सूर्य कांत सोलंकी मन मोहन नायक राजा सूर्यबंशी आदि समाजसेवीयों ने जनता से अपील की है की बिलहरी मे दिनांक 17सितम्बर दोपहर को विश्वकर्मा चौक पहुंच कर भगवान श्री विश्वकर्मा जी के दर्शन कर प्रशाद ले और अपने जीवन को सफल करे।