Uncategorized
कटनी ट्रैफिक टी आई और नगर निगम अतिक्रमण विभाग ने हटवाया अतिक्रमण और लोगो को दी समझाइस*
कटनी ट्रेफिक टी आई राहुल पांडे और नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा गांधी द्वार होते हुये सुभाष चौक स्टेशन रोड बरही रोड में लोगो द्वारा बढ़ा कर दूकान लगाई गई थी जिसे प्रशासन के निर्देशानुसार ट्रैफिक लाइट राहुल पांडे और नगर निगम अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए लोगों को समझाइस दी और कहाँ दुबारा से दुकाने आगे बढ़ा कर नहीं लगाना नहीं तो सामान जप्त करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसी प्रकार स्टेशन रोड में भी रोड़ों पर ठेला लगाकर अतिक्रमण फैला रखे लोगों को भी समझाइस दी और दुबारा ठेला रोड पर लगा कर रास्ता जाम ना करें ना ही रोड में अतिक्रमण करें नहीं तो कानूनी कार्यवाही कर सामान जप्त कर लिया जायेगा।