Uncategorized
*कटनी नई बस्ती में पिता ने चार साल क़े बेटे क़ो मारी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या*
*पत्नी ने दौड़कर बचाई जान, जख्मी हालत में जिला अस्पताल में दाखिल*
कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र क़े नई बस्ती स्थित शहीद द्वारा क़े पास एक युवक ने अपने चार वर्षीय पुत्र क़ो गोली मारी,उसके बाद खुद क़ो गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची। घटना सोंधिया गली मे हुई। घटना क़े बाद क्षेत्र मे सनसनी फेल गयी ओर लोगो का हुजूम लग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।बताया जा रहा है की मृतक मयंक अग्रहरी स्टाम्प वेंडर का काम करता रहा। उसका पुत्र शुभ अग्रहरी क़ो भी गोली मार दी गयी। पत्नी ने दौड़कर अपनी जान बचायी जिससे हल्की चोट आने से अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैँ।