कटनी कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार लैपटॉप बरामद*
कटनी। कोतवाली पुलिस ने हनुमानगंज स्थित ज्वाला चक्की के पास एक दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंद्रा नगर निवासी संदीप निषाद को गिरफ्तार किया गया है। टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एसआर कम्पनी का लेपटॉप भी बरामद किया गया है। विदित हो कि किन्हीं अज्ञात चोरों ने विगत 3-4 सितम्बर की दरम्यानी रात एक दुकान की शटर में लगे ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले की रिपोर्ट रंगेश गोयनका द्वारा दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की। टीआई श्री शर्मा ने बताया कि फुटेज में दिख रहे व्यक्ति संदीप निषाद निवासी इंद्रा नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी का लेपटॉप भी जब्त किया गया है। चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, एएसपी डॉ संतोष डेहरिया एवं सीएसपी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में टीआई आशीष शर्मा एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।