Uncategorized
जनसुनवाई में सर्पदंश प्रभावित परिवार को मिली मदद
कटनी। विजयराघवगढ़ तहसील में आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे चंदिया निवासी श्री प्रेमलाल चौधरी अपने दामाद ग्राम इटौरा विजयराघवगढ़ निवासी स्वर्गीय उमेश चौधरी की बीते 26 अगस्त को सर्पदंश की वज़ह से मृत्यु के बाद सहायता राशि के लिए मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। मृतक की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता चौधरी ने भी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने तत्काल तहसीलदार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। संगीता चौधरी का आज ही,4 लाख रुपए की मदद राशि का प्रकरण तैयार भी हो गया।