Uncategorized

*जाग्रति काॅलोनी मे बडे हर्षोल्लास के साथ मिलकर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी सहित अन्य मातृशक्तियों ने ईश्वर से अपने परिवार समाज और बच्चों के जीवन स्वास्थ्य और दीर्घायु की मंगलकामानायें की*……

जिला कटनी*…/ सम्पूर्ण भारत वर्ष में घर-घर विराजमान श्रीगणेश भगवान के साथ मिलकर प्रभु उमापति महादेव की विधि विधान के साथ पूजा-पाठ और अपने परिवार समाज कल्याण के साथ साथ अपने बच्चो के स्वास्थ्य और दीर्घायु की मंगलकामानायें की गई….
इसी संदर्भ मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने बताया कि यह व्रत-उपवास हमारे हिन्दू धर्म मे सबसे शुभ माना जाता है और यह व्रत भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को संतान की सुख समृद्धिदायक के रूप मे मनाया जाता है हमारे जाग्रति काॅलोनी मे बडे हर्षोल्लास के साथ मिलकर समस्त मातृशक्तियों ने ईश्वर से सबका जीवन आंनदमय और सुखमय जीवन हो संतान सप्तमी का व्रत पालन बडे ही श्रध्दा भक्तिभाव के साथ माता पार्वती और महादेव की विधिवत पूजन अर्चना कर धूप-दीप फलफूल और पुष्प अर्पित किए और ध्यान पूर्वक संतान सप्तमी के कथा का श्रवण कर अंत में हवन-पूजन कर प्रभु भोलेनाथ और माता पार्वती की आरती की और रेशम से बनाए सात गंडों का धागा समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने सभी मातृशक्तियों की कलाई मे मंत्र उच्चारण के साथ कलावा बाधा और उपस्थित सभी बच्चो को मीठे मीठे पुआ का भोग बांटा गया..इस पुनीत पावन अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग दिल्ली पब्लिक स्कूल शिक्षिका सुश्री अदिती तिवारी,शिक्षिका श्रीमति टीना सिंह श्रीमति मीन विश्वकर्मा,श्रीमति रेखा नामदेव,वरिष्ठ मातृशक्ति हीरा बाई विश्वकर्मा,श्रीमति मोहनी तिवारी,श्रीमति सुनीता विश्वकर्मा ,श्रीमति ज्योति प्रजापति,
पवित्र प्रेम स्नेह अटूट भक्तिभाव का बंधन कभी ना टूटे और सभी का जीवन मंगलमय और सुखमय जीवन व्यतीत हो अपने परिवार समाज कल्याण और बच्चों के जीवन की लंबी उम्र की मंगलकामानायें माता पार्वती और प्रभु भोलेनाथ से प्रार्थना की…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!