इलाज के दौरान महिला की मौत परिजनों ने शव अस्पताल के सामने रख किया हंगामा
भीरपुर , प्रयागराज । मामला करछना तहसील के औद्योगिक थाना अंतर्गत मुंगारी गांव की है गांव की ही एक महिला संजना देवी पत्नी संतोष यादव की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण गांव में ही प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवा दिया कल रात में करीब 2:00 बजे उक्त महिला की मौत हो गई जब परिजनों को पता चला तो परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन करके सूचना दी औद्योगिक थाना इंचार्ज हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत करवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उक्त महिला संजना देवी के दो छोटे बच्चे हैं बड़ा लड़का किशन 5 वर्ष छोटा लड़का अंशु 4 वर्ष बच्चों बच्चों के सर से मां का साया लापरवाही के चलते हमेशा हमेशा के लिए उठ गया अक्सर लापरवाही के चलते मौत हो जाती है पता नहीं कब स्वास्थ्य विभाग ऐसे अनरजिस्टर्ड अस्पतालों के ऊपर कार्रवाई करेगा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन किसी न किसी की जान चली जाती है।