Uncategorized
गुमशुदा राकेश उर्फ टिंडल चौधरी पिता मारू चौधरी उम्र 36 वर्ष की तलास
जिला कटनी चौकी बिलहरी थाना कुठला के अंतर्गत गुमशुदा राकेश उर्फ टिंडल चौधरी पिता मारू चौधरी उम्र 36 वर्ष चौधरी मोहल्ला बिलहरी थाना कोटा जिला कटनी का दिनांक 1/7/24 को घुमा है जिनकी रिपोर्ट 4/7/24 के शाम को लिखी गई है यह दिमागी रूप से कमजोर है यह कहीं भी मिलने पर चौकी बिलैहरी थाना कुठला को सूचित करें।।।।