ग्राम पंचायत घूमन मे 25 प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी कागजों में सीमित स्वच्छता मिशन की खुली पोल
रीवा जिला के जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घूमन का आंखों देखा हाल लोगो की मुंह की जवानी, खुद सुनाएगे ग्रामीणों की भाषा में क्या कहते हैं।, स्थाई लोग एवं आवेदक प्रधानमंत्री आवास योजना के शासन प्रशासन बड़े-बड़े वादे कर रही है ग्राम पंचायत के अंदर यह कार्य कराए गए लेकिन हकीकत जमीनी कुछ दूसरी है नाडफ कार्य स्वच्छता मिशन के अंतर्गत टॉयलेट निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण जमके की गई हेरा फेरी दो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्राप्त हुए है आवास शेष प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई गई आवास 25 के करीब कागजों पर बन गए लेकिन जमीनी हकीकत आज तक नहीं बने हैं जो हितग्राही किए थे आवेदन प्रधानमंत्री आवास का क्या कुछ कहना है इस संबंध में स्थाई लोगों का ग्रामीणों का आप डायरेक्ट वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं सुन सकते हैं इस संबंध में स्थाई लोगों ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से निपक्ष जांच एवं सक्त कार्रवाई की मांग की है।