*गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त*
*अधिकारियों की निगरानी मे सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन*
विजयराघवगढ़ महानदी तट प्रशिद्ध तट माना जाता है हमेशा विसर्जन इसी तट पर अधिक होता है। इस वर्ष वर्षा अधिक होने की बजह से महानदी तट पर पानी का बहाव अधिक देखा जा रहा है। खतरे को भापते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था मे कोई कसर नही छोडी नगर परिषद द्वारा बैठक व्यवस्था टैंट व अस्थाई प्लास्टिक का जल कुंड तैयार किया गया जिसमे भक्तो द्वारा उसी जल कुंड मे भगवान को विसर्जित किया गया नदी व पुल के नजदीक कोई न जाए इस बात की निगरानी पुलिस अमले की एसडीओपी केपी सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामअवतार पटेल थाना प्रभारी रितेश शर्मा स्वयम अपनी मौजूदगी मे गणेश विसर्जन कराया। पुलिस व नगर परिषद की संयुक्त व्यवस्था मे भक्तो ने गणेश जी की प्रतिमा की तट किनारे आरती कर जय कारों के साथ भगवान श्रीगणेश की विदाई कर विसर्जीत किया। एसडीओपी केपी सिंह ने बताया की शांति समिति की बैठक मे सुरक्षा व्यवस्था की रुपरेखा तैयार की जा चुकी थी इसी तारतम्य मे नगर परिषद व विजयराघवगढ़ पुलिस के सहयोग से पुरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गणेश विसर्जन कराया गया। वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामअवतार पटेल ने कहा की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नगर परिषद अपने दाईतवो का निर्वाहन कर महानदी तट पर जिन व्यवस्थाओं की आवश्यकता होती है हमने की थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने कहा की एसडीओपी केपी सिंह साहब के मार्गदर्शन पर पुलिस ने अपने दाईतवो का निर्वहन किया हमारा कर्तव्य सभी की सुरक्षा करना है कोई लापरवाही न करे सभी सुरक्षा के साथ तट पर पूजा आरती कर गणेश जी का विसर्जन करे यो की सफलता पूर्वक हुआ।।