*दिनांक 05 सितम्बर 2024 को कोठी जिला-सतना(मध्य प्रदेश)में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन,नई दिल्ली-68 द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने,मिलावट पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म”बाजार का जूस का भव्य उद्घाटन
*दिनांक 05 सितम्बर 2024 को कोठी जिला-सतना(मध्य प्रदेश)में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन,नई दिल्ली-68 द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने,मिलावट पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म”बाजार का जूस का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि मान.श्रीमती प्रतिमा बागरी,राज्य मंत्री,म.प्र.शासन,नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय,भोपाल द्वारा मान.श्री हरिशंकर शुक्ल,संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता,मान श्री योगेश ताम्रकार,महापौर नगर पालिका निगम सतना के विशिष्ट आतिथ्य,श्री बृजेश गर्ग सोनू जिलाध्यक्ष, श्री उमाशंकर पाण्डे ब्लॉक उपाध्यक्ष,श्री उमेश सिंह, श्री कृष्णभान सिंह सहित सतना,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ आदि कई राज्यों से आए संगठन के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं, आम जन मानस,उपभोक्ताओं की मौजूदगी में किया गया।कार्यक्रम में शामिल अतिथियों द्वारा मुझे”विशेष सहयोग सम्मान” से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अयोजन को सफल बनाने सहित मुझे सम्मानित करने के लिए सभी का धन्यवाद और आभार।इस फिल्म में फिल्माये घटना से उपभोक्ता जागरूक हों,अपने अधिकार जाने औरों को भी जागरुक करे,धन्यवाद।शुभेक्षु=इंजी.अशोक कुमार शुक्ला,शहीद ग्राम-बरुआ(पिंडरा),डिविजनल इंजीनियर(से.नि.विद्युत विभाग)समाजसेवी, चित्रकूट क्षेत्र,सतना(म.प्र.)